बच्ची का गला काट कर मार डाला, फिर कहा ‘अल्लाह ने कहा था’

0
बच्ची
आरोपी ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा (फोटो साभार)
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मॉस्को:रूस में एक आया ने पहले तो एक बच्ची का गला काटा और फिर कटे हुए सिर को मॉस्को मेट्रो स्टेशन के बाहर भांजते हुए लोगों को दिखाने लगी। अब उस आया का कहना है कि ‘अल्लाह’ ने उसे यह हत्या करने को कहा था।

इसे भी पढ़िए :  मिसाइल को लेकर अमेरिका और रूस आमने-सामने

पुलिस जब आरोपी आया ग्युलचेखरा बोबोकुलोवा को पेशी के लिए जिला कोर्ट लाई, तो वहां मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए उसने कहा, ‘सभी को मेरा अभिवादन। मुझे अल्लाह ने ऐसा करने को कहा था। यह उनका आदेश था। अल्लाह शांति का संदेश देने के लिए एक दूसरे पैगंबर को दुनिया में भेज रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमला, 2 हमलावरों समेत 7 की मौत

अगले पेज पर पढ़िए – गिरफ़्तारी के समय मुस्कुराती रही, अपने सोने के दांत भी दिखाया

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse