टेक्सास: दुनिया में कैसे कैसे लोग हैं, जो अपने मतलब के लिए कुछ भी कर सकते है।।कुछ ऐसा ही मामला वेस्टमोरलैंड में भी देखने को मिला।यहां के सफ़ई कर्मचारी नाथन बैनी, सुबह जब अपने काम पर निकले, तो एक जगह उनके पैर ठिठक गए।उन्होने देखा कि एक कूडेदान के अंदर एक एक कुत्ता बंधा पड़ा है। उसे देख कर लग रहा था कि उसने कई दिनों से कुछ खाया नहीं है।
दर-असल ये कुत्ता वहां की स्थानीय महिला निकोल बेकर था।निकोल के पास ये कुत्ता पिछले कई महीनों से था। पुलिस ने निकोल को गिरफ़्तार कर लिया है।पूछताछ में निकोल ने बताया कि उसे अपने ब्वॉयफ़्रेंड के साथ एक राइड पर जाना था। चूंकी उसके ब्वॉयफ़्रेंड को कुत्ते पसंद नहीं ते, इसलिए उसने अपने कुत्ते को कूड़ेदान में डाल दिया।