दक्षिण सूडान में सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच गोलीबारी, 150 से अधिक की मौत

0

दक्षिण सूडान की सेना और पूर्व विद्रोहियों के बीच राजधानी जुबा में शनिवार (9 जुलाई) की शाम हुई गोलीबारी में 150 से अधिक सैनिकों की मौत हो गई है। विद्रोही नेता से उप राष्ट्रपति बने रिएक मशर के एक प्रवक्ता रोमन नयरजी ने बताया, ‘हताहतों की संख्या 150 से अधिक है।’ उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या में आगे बढ़ोतरी हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  गौरी लंकेश की हत्या पर शिवसेना का बीजेपी पर तंज

मचार के अंगरक्षक इकाई और उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रपति सलवा किर का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें भारी संख्या में लोगों के मरने की आशंका है, क्योंकि शनिवार (9 जुलाई) राष्ट्रपति गार्ड की दो इकाईयां इसमें पूरी तरह से संलग्न थी।’ यह हिंसा देश की स्वतंत्रता के पांचवीं वषर्गांठ के पूर्व संध्या पर हुई है और इससे दिसंबर 2013 में गृह युद्ध की समाप्ति के बाद अब तक असफल रही अस्थिर शांति समझौता को एक और झटका लगा है।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO-स्वर्ग की सच्चाई - मौत के करीब पहुंचकर, एहसास किया मौत के बाद का ये सच