कैमरे में कैद हुई ISIS की हैवानियत, वीडियो में देखिए शहर में कोहराम मचाते आतंकी

0
केरल

खुफिया कैमरे से लिए गए एक वीडियो में आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्रूरता दुनिया के सामने आई है। इस वीडियो में आप आईएस के कब्जे वाले शहरों की हकीकत जान पाएंगे। आईएस के आतंकी महिलाओं पर किस कदर बर्बर अत्याचार कर रहे हैं, यह वीडियो में सामने आया है।

इसे भी पढ़िए :  यमन में आईएस का आत्मघाती हमला, सेना के 71 जवान शहीद

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वहां के मकानों को आतंकी दो मिनट में जमींदोज कर दे रहे हैं। ओम ओमराम और ओम मोहम्मद नाम की दो महिलाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर यह वीडियो शूट किया है।

इसे भी पढ़िए :  इराक के पीएम हैदर अल-अबदी ने ट्वीट कर बताया कि ISIS के चंगुल से मुक्त हुआ इराक का मोसुल इलाका

वहां लड़कियों के स्कूल जाने पर आतंकियों ने पाबंदी लगा दी है, एक तरह से वहां की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। लड़कियों के नकाब पहनने को मजबूर किया जा रहा है और आतंकी लड़कियों को देह व्यापार में जबरन धकेल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  आतंक पर फतह! ISIS के बिल में घुसकर अमेरिकी यमदूतों ने ढेर किए बगदादी के 50,000 आतंकी