एफबीआई कर्मचारी ने कुबूला चीन के लिए जासूसी करने का जुर्म

0

मेरिका की खुफिया इंटेलिजेंस एजेंसी, फेड्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) की जासूसी के मामले में एक शख्स को दोषी पाया गया है। कून शान चुन्न जिसे जोए चुन्न भी कहते हैं उसे FBI के सीक्रेट डॉक्यूमेंट अमेरिका के धुर विरोधी चीन को सौंपने का दोषी पाया गया है। अमेरिकी कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि इसके बदले में चुन्न को चीन से आर्थिक फायदा पहुंचाया गया था। चुन्न यूएस का नागरिक है और वह अमेरिका में ही रहता है। वह FBI में इलेक्ट्रोनिक्स टेक्नीशियन का काम करता था। अब 46 साल के चुन्न को क्या सजा मिलेगी इस बात का फैसला 2 दिसंबर को कोर्ट में ही होगा। चुन्न के वकील का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है और उसने कुछ गलत नहीं किया। वकील ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि चुन्न यूएस से बहुत प्यार करता है और वह इसे कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।’

इसे भी पढ़िए :  कनाडा में बिजली के तारों से टकराया हेलीकॉप्टर , 2 की मौत

क्या है आरोप

FBI की तरफ से आरोप लगाए गए कि चुन्न ने उनका टेक्नीकल डाटा और कई सारी जानकारियां चुराई और चीन को दे दी। FBI ने कहा था कि चुन्न ने 2013 में मैनहेटन में स्थित FBI के ऑफिस से उनका संगठन का चार्ट चुराकर चीन को दिया था। एक चीनी अधिकारी से भी चुन्न के संबंध होने का पता चला है। इसके अलावा चुन्न को फोटोग्राफ और कुछ सीक्रेट कागजात भी न्यू यॉर्क में बने ऑफिस से निकालने का दोषी पाया गया है। कोर्ट के मुताबिक, चुन्न अपने पर्सनल फोन से ही चीन में फोटोज भेजा करता था।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय राजदूत ने पाकिस्तान को दी है ऐसी सलाह जो नवाज शरीफ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा?

बदले में क्या मिला

कोर्ट के मुताबिक, चुन्न ने फ्री में चीन की मदद नहीं की। उसे पैसे, घूमने का खर्च और भी बहुत कुछ मिला था। कुछ ई-मेल से मिली जानकारी के मुताबिक, चीन के एक अधिकारी ने चुन्न और उसकी पत्नी के लिए फ्रांस और इटली की ट्रिप की तैयारियां की थीं। कोर्ट के मुताबिक, चीन के अधिकारियों ने चुन्न के लिए वैश्याओं का भी इंतजाम किया था।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप ने चीन को बताया चोर, कहा ‘जाओ रख लो हमारा ड्रोन’