नई दिल्ली। विश्व में भारत की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए पाकिस्तान के गृहमंत्री चौधरी निसार खान ने विश्व समुदाय से गुहार लगाते हुए कहा कि भारत का ‘प्रभुत्ववादी रुख’ और ‘आक्रामक मुद्रा’ क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा है और दुनिया दक्षिण एशिया को भारत के चश्मे से देखना बंद करे।
ब्रिटिश राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सर मार्क लयाल ग्रांट के साथ बैठक में ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेजा मे से मुलाकात करने वाले निसार ने कहा कि पाकिस्तान अपने सैनिकों की निर्मम और बिना उकसावे की हत्या का बदला लेने का अपना अधिकार सुरक्षित रखे हुए है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास में खान की ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मार्क ल्याल ग्रांट के साथ बैठक पहले से निर्धारित थी। उसी दौरान टेरीजा भी आ गई।
खान ने कहा कि विश्व और हमारे मित्रों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दुराग्रह से मुकाबले के लिए और अधिक करने की जरूरत है और दक्षिण एशिया को भारत के चश्मे से देखना बंद करना चाहिए।
चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान धौंस दिखाने वाले दांवपेच से डरने वाला नहीं है। हम अपने सैनिकों की निर्मम और बिना उकसावे की हत्या का बदला लेने का अधिकार सुरक्षित रखे हुए हैं। पाकिस्तान के लोग और उसके सुरक्षा संस्थान अपनी जमीन से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करने के लिए कटिबद्ध हैं।