नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां आज लोकसभा में लाएंगी स्थगन प्रस्ताव

0
लोकसभा

कांग्रेस समेत देश की कई विपक्षी पार्टियां 500-1000 के पुराने नोटबंदी के मुद्दे पर खासा नाराज चल रही है, उनका मानना है कि इससे आम जनता को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए वह आज लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। विपक्षी दल इस प्रस्ताव के जरिए सरकार के फ़ैसले के चलते आम लोगों, ख़ासकर किसानों, मज़दूरों और छोटे व्यापारियों को हो रही परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान खींचना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी का गुणगान करने वाला बीजेपी का बड़ा नेता 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार

इससे पहले बुधवार को राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा हुई, जिसमें विपक्ष ने सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। यह चर्चा आज भी जारी रहेगी। सड़क से संसद तक हमलावर विपक्ष ने सरकार पर बिना तैयारी के देश की जनता को परेशान कर इमरजेंसी जैसे हालात पैदा करने के आरोप लगाए हालांकि सरकार अपने बचाव में यही कहती रही कि देश की जनता इस फैसले में उसके साथ है।

इसे भी पढ़िए :  लगातार 5 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, निपटा लो सारे काम, वरना पछताओगे

राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम कालाधन और आतंकवाद के खिलाफ हैं। सरकार ने नोटबंदी का निर्णय गलत समय लिया। इससे किसानों को और आम आदमी को बहुत दिक्कत हो रही है। यह फैसला बिना किसी तैयारी के लिया गया। किसान धोती में क्रेडिट कार्ड नहीं रखता।सरकार देश में आर्थिक अराजकता फैला रही है।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर सहवाग का पुराना वीडियो जारी कर ट्रोल करने की कोशिश, देखिए इस वीडियो में पाकिस्तान के बारे में क्या कह रहे हैं सहवाग

पैसा निकालने पर पाबंदी का हक आपको किसने दिया। हमारा पैसा रोकने का हक आपको किसने दिया? इस पर बीजेपी से सांसद पीयूष गोयल ने कहा कि पूरा देश पीएम के फैसले का स्वागत कर रहा है। आनंद शर्मा का अर्थशास्त्र कमजोर है। पहली बार ईमानदारी को सम्मान और बेईमान को नुकसान हुआ है।