वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फेडरेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) ने प्राकृती में वन्य जीवों की स्थिति में कमी को देखते हुए अपनी रिपोर्ट पेश की, रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक दुनिया के दो तिहाई वन्य जीवों का सफाया हो जाएगा। इनमें वे जीव भी शामिल हैं, जिनका 50 साल पहले तक अस्तित्व था। वहीं, भारत में वन्य जीवों की आबादी घटकर आधी रह जाएगी।
(डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की प्लैनेट रिपोर्ट 2016 में कई चेतावनियां दी गई हैं। 1970 से लेकर 2012 के बीच कुल 3706 स्पीशीज से जुड़े 14 हजार रीढ़धारी जीवों को ट्रैक करने के बाद यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें इस बात के सबूत दिए गए हैं कि किस तरह धरती एक ऐसे काल में पहुंचने वाली है, जहां मानवता दुनिया में खतरनाक बदलाव की वजह बनेगी। रिपोर्ट में इस बात की आशंका जताई गई है कि दुनिया से 6वीं बार जीवों का सामूहिक विलोप (mass extinction) हो सकता है। इसका मतलब यह है कि वन्य जीवन आम रफ्तार से एक हजार गुना ज्यादा तेजी से गायब हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस तबाही की वजह इंसानों की गतिविधियां बनेंगी। स्टडी में भारत को लेकर आशंका जताई गई है कि यहां का 50 प्रतिशत वन्य जीवन विलुप्त होने की कगार पर है।
अगली स्लाइड में पढ़े क्या है रिपोर्ट में अहम बातें और जीवों की स्थिती खराब होने के कारण।