महाड़ पुल हादसे के लिए सैंड माइनिंग जिम्मेदार नहीं: महाराष्ट्र सरकार

0

दिल्ली
महाराष्ट्र सरकार ने महाड़ पुल हादसे के लिए सैंड माइनिंग को कारण मानने से साफ साफ इनकार कर दिया है। राज्य के गृहराज्य मंत्री दीपक केसरकर ने आज कहा कि सावित्री नदीं में जहां से बालू निकाला जा रहा है वो हादसे वाली जगह से बहुत दूर है इसलिए इसकी संभावना ना के बराबर है कि बालू निकालने से महाड़ पुल हादसा हुआ है।
इससे पहले एक एनजीओ ने इस घटना के लिए अवैध सैंड माइनिंग को जिम्मेदार ठहराया था।
मंत्री ने महाड़ पुल को कमजोर होने के लिए भारी ट्रैफिक और पुल पर छोटे पेड़ पौधों को उगने का कारण भी बताया। आगे उन्होंने कहा कि इस हादसे में लपता लोगों की तलाश के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग जारी रहेगा।
वही सरकार के पर्यावरण मंत्री ने माना है कि यह सरकार की गलती है और इसके लिए जिम्मेदार अफसरों को बख्शे नहीं जाने की बात कही है।
आपको हम बता दें कि सावित्री नदी पर बने इस पुल के नदी में बह जाने से दो बस और दो कार इस नदी में बह गई थी। पुलिस अभी तक 26 लोगों के शव को ही निकाल पाई है। बाकि अभी भी 48 लोग लापता है।

इसे भी पढ़िए :  रायगढ़ पुल हादसे में बहे लोगों की तलाश जारी, 4 शव मिले, सरकार ने दिए जांच के आदेश