केजरीवाल को एक और झटका: विधायक करतार सिंह के ठिकानों पर आयकर का छापा, 130 करोड़ की संपत्ति जब्त

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी(आप) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद से अब तक करीब दर्जनभर विधायक कानूनी पचड़े में फंस चुके हैं। इस बीच एक और विधायक ने केजरीवाल की परेशानी बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आप विधायक करतार सिंह तंवर के पास से आयकर विभाग ने 130 करोड़ अघोषित सम्पत्ति जब्त की है।

इसे भी पढ़िए :  कुमार विश्वास पर संजय सिंह ने साधा निशाना कहा- 'जीत के हजार बाप, हार अनाथ होती है'

विधायक करतार सिंह के पास से आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी करके 130 करोड़ रुपये बरामद किए। बता दें कि पिछले महीने आयकर विभाग के अधिकारियों ने शिकंजा कसते हुए तंवर के घर पर छापेमारी की थी। करतार सिंह दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

इसे भी पढ़िए :  जल्द आएगा 400 करोड़ का नोट, जिस पर होगी केजरीवाल की फोटो-जानिए क्या है मामला

गौर हो कि 2014 में दिल्ली की सत्ता संभालने वाली आम आदमी पार्टी के 12 विधायक अलग-अलग मामलों में अब तक मुश्किलों में फंस चुके हैं। इनमें से कई तो जेल भी जा चुके हैं। हालांकि, अपने विधायकों पर शिकंजे कसे जाने के खिलाफ आप के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार जान-बूझकर आम आदमी पार्टी को परेशान कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने तोड़ी किसानों की कमर, बर्बादी की कगार पर पहुंचे गांव! जरूर देखिए राजधानी दिल्ली से 50 किलोमीटर दूर की ये तस्वीर - COBRAPOST SPECIAL LIVE