अमेरिका के अलबामा में विमान क्रैश, छह लोगों की मौत

0

 

दिल्ली

अमेरिका में प्लेन क्रैश में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेन्ट्रल फ्लोरिडा से ऑक्सफोर्ड, मिसिसिपी की उड़ान पर जा रहे एक छोटे विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई और अलबामा में उतरने के प्रयास में यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त राष्ट्र ने लगाए उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध

नॉर्थपोर्ट के मेयर बॉबी हर्नडोन ने टुस्कालूसा मेयर वाल्ट मैडोक्स के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक पायलट ने स्थानीय समय के अनुसार कल सुबह लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर संकट का सिग्नल भेजा था और कुछ ही क्षणों में यह विमान टुस्कालूसा क्षेत्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर नीचे आ गया।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में विमान क्रैश, 6 लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि अग्निशामक दल तीन मिनट के भीतर दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए, लेकिन इसमें सवार छह लोगों में से किसी को भी बचाने में असमर्थ रहे।

उन्होंने बताया, ‘‘उनसे जो कुछ भी हो सकता था, उन्होंने किया।’’ मृतकों के नाम तुरंत जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन ऑनलाइन विमान रिकॉर्ड बताते हैं कि यह विमान एक निजी विमान चार्टर कंपनी में पंजीकृत है, जिसका पता यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी स्थित ऑक्सफोर्ड में एक डेंटल कार्यालय है।

इसे भी पढ़िए :  अपने कैदियों के अंग जबरदस्ती निकाल रहा चीन