भड़काने और व्यापक जनसंहार के हथियारों के विकास पर उत्तर कोरिया रोक लगाए: दक्षिण कोरिया

0

 

दिल्ली

दक्षिणी कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे ने आज उत्तरी कोरिया से अपील की है कि वह अपने परमाणु हथियार बनाने के मंसूबे को छोड़ दें । इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा एंटी मिसाइल प्रणाली को तैनात किए जाने को भी सही ठहराया।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में हुए धमाके से सहम उठे यात्री , स्टेशन पर मची अफरा-तफरी

जनवरी में उत्तर कोरिया द्वारा अपना चौथा परमाणु परीक्षण किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जोरों पर है। इस माह के अंत में अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अ5यास शुरू होने पर यह तनाव और बढ़ने की आशंका है।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी ने नहीं दिखाई हमदर्दी तो पति ने ebay पर कर दी नीलामी, 65,880 पाउंड की लगी बोली

पार्क ने कहा, ‘‘ मैं उत्तर कोरियाई सरकार से अपील करती हूं कि वह दक्षिण कोरिया को निशाना बनाते हुए तुरंत भड़काने वाली कार्रवाई बंद करे और साथ ही व्यापक जनसंहार के हथियारों का विकास भी।’’ उनकी यह टिप्प्णी ऐसे समय में आयी है जब दोनों देश 1945 में जापानी औपनिवेशक शासन से मुक्ति की वषर्गांठ मना रहे हैं ।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका को छोड़ दक्षिण कोरिया चला चीन के पास