आतंकियों के हाथ लग गया अमेरिकी परमाणु हथियार !

0
परमाणु हथियार
Nuclear missiles against blue sky

वॉशिंगटन : सोचिए कि क्या होगा अगर ISIS जैसे खूंखार आतंकी संगठनों के हाथ में अमेरिका के परमाणु हथियार लग गए ? अमेरिका परमाणु हथियारों के आतंकियों के हाथ में पड़ने की आशंका जताई गई है। अमेरिका के दर्जनों नाभिकीय हथियार सीरिया के पास तुर्की में स्थित एक एयर बेस में रखे गए हैं। वॉशिंगटन के एक थिंक टैंक ने दावा किया है कि इन हथियारों के ‘आतंकियों या अन्य विरोधी ताकतों’ के हाथ में पड़ने की आशंका है। आलोचक लंबे समय से इस बात की आशंका जताते रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक युद्धग्रस्त सीरिया की सीमा से महज 110 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिणी तुर्की में अमेरिका के करीब 50 नाभिकीय बम स्टोर करके रखे गए हैं। इस मामले की गंभीरता पिछले दिनों तब और बढ़ गई जब तुर्की में तख्तापलट की कोशिश की गई।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में इमरजेंसी के हालात, पढ़िए क्यों

वॉशिंगटन में शांति को प्रमोट करने के वाले स्टिम्सन सेंटर थिंक टैंक ने परमाणु आयुधों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। उसने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस सवाल का जवाब नहीं मिल पाया कि अमेरिका ने तुर्की में नागरिक संघर्ष के बाद हथियारों को सुरक्षित किया है या नहीं।अमेरिका के ये हथियार इनसर्लिक बेस में रखे हुए हैं। इनसर्लिक बेस आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रही अमेरिका और सहयोगी सेनाओं के लिए काफी अहम है। यहां से आईएस को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और वॉरप्लेन्स की उड़ान भरी जाती है।

इसे भी पढ़िए :  हिलेरी, ट्रंप का आज होगा आमना-सामना

मार्च में पेंटागन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए दक्षिणी तुर्की में मौजूद अमेरिकी सैनिकों के परिवार और नागरिकों को निकल जाने का आदेश दिया था। थिंक टैक की रिपोर्ट की सह लेखिका हिली ने अब यहां मौजूद नाभिकीय हथियारों की सुरक्षा का सवाल उठाया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हालांकि यहां सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय किए गए हैं। लेकिन सुरक्षा उपायों की मौजूदगी जोखिम को खत्म नहीं करती। किसी तख्तापलट की घटना में निश्चित तौर पर यह नहीं कह सकते कि हम नियंत्रण स्थापित कर पाने में सक्षम होंगे।

इसे भी पढ़िए :  लाहौर के मियां मीर अस्पताल में एक गैर-मुस्लिम के साथ होता है अत्याचार