क्यों लाइको मोबाइल पर आया लाखों भारतीयों का दिल?

0

नई दिल्ली। चीनी मोबाइल कंपनी लइको ने सुपरफोन और अपने सुपरटेनमेंट कार्यक्रम को मिलाकर देश में एक नया मॉडल तैयार किया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि लइको देश की एक मात्र कंपनी है, जिसने सुपरफोन कंटेंट सदस्यता मॉडल के क्षेत्र में कदम रखा है और स्मार्टफोन उद्योग में प्रतिस्पर्धा को एक नई स्तर पर ले गई है।

इसे भी पढ़िए :  चीन के सिचुआन प्रांत में भूस्खलन, 100 से ज्यादा लोगों के जिंदा दफ्न होनें की आशंका

बयान में कहा गया है कि यह ग्राहकों के लिए लइको के साथ अधिकाधिक जुड़ाव और इसके उत्पाद एवं सेवाओं के जरिए लइको के परितंत्र का हिस्सा बनने के लिए एक प्राथमिक चैनल के रूप में काम करेगा। लइको का परितंत्र एक विशिष्ट मॉडल है, जहां कंटेंट को मोबाइल, टैबलेट, कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी, सिनेमा और ऑटो में देखा, सिंक्रोनाइज्ड और शेयर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  क्या आप WhatsApp पर ब्लैंक मैसेज भेज सकते हैं? सीखने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

कंपनी 2016 के अंत तक देश के 10 शहरों में इन-हाउस कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क्स (सीडीएन) स्थापना करने की प्रक्रिया में है। कंपनी क्लाउड अवसंरचना स्थापित करने पर भी एक करोड़ डॉलर से अधिक निवेश करेगी। सीडीएन कंटेंट के तेज वितरण में मदद करेगा।

इसे भी पढ़िए :  कैंसर के इलाज में कारगर होगी ये नई दवा

लइको के नए सुपरफोन एलई2 और एलईमैक्स2 के देश में पहले फ्लैश सेल के लिए एक लाख से अधिक पंजीकरण मिल चुके हैं। फ्लैश सेल 28 जून को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और लेमॉल पर होगा। लेमॉल लइको द्वारा हाल में ही लांच किया गया ई-कॉमर्स वेबसाइट है।