पंपोर हमले का दौरा करेंगे आज CRPF के डीजी

0
पंपोर

जम्मू कश्मीर। कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले पर उठे सवालों का फिलहाल तक कोई जवाब नहीं मिला है। आज सीआरपीएफ़ के डीजी मौक़े पर जा रहे हैं। यहां वह मुठभेड़ की जगह का मुआयना करेंगे। ख़ुफ़िया जानकारी के मुताबिक, लश्कर-ए- तैयबा श्रीनगर को ट्रांज़िट पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है।
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ़ की बस पर हुए हमले को लेकर एजेंसिया एक-दूसरे पर कोताही बरतने का आरोप लगा रही हैं। जहां गृह मंत्रालय मानता है कि इस मामले में चूक हुई, वहीं सीआरपीएफ का कहना है कि सभी नियम-क़ायदों का पालन किया गया। कुछ और आतंकियों के घाटी में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  ट्रिपल मर्डर केस में शहाबुद्दीन को कोर्ट ने किया बरी,लेकिन रहेंगे अभी तिहाड़ में ही