काजोल के सलमान की फिल्म दबंग 3 में काम नहीं करने की यह थी वजह…

0
काजोल

काजोल ने सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 में काम करने से मना कर दिया है। फिल्मों को लेकर बहुत चूज़ी कहें जाने वाली काजोल इससे पहले ‘मोहब्बतें’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी बड़ी फिल्में ठुकरा चुकी हैं। इसी कारण आजकल डायरेक्टर अरबाज़ खान की फिल्म ‘दबंग’ 3 सुर्खियों में बनी हूई है।

इसे भी पढ़िए :  ऐ दिल है मुश्किल फिल्म का टाइटल ट्रैक का वीडियो हुआ लॉन्च

पहले माना जा रहा था कि परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया गया है। लेकिन बाद में अरबाज खान ने बताया कि फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।

सूत्रों से पता चला हैं। कि दबंग 3 में अरबाज ने एक रोल काजोल को ऑफर किया था। जिसे करने से काजोल ने साफ मना कर दिया है। काजोल का मानना है कि फिल्म में उनके किरदार में कुछ ज्यादा दम नहीं है। फिल्म दबंग 3 के बारे में जब अरबाज़ से पूंछा गया तो उन्होने सब बातों को बकवास बताया और कहा अभी लीड़ रोल के लिए फाइनालाइज़ड नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  'बाहुबली' की मौत, सहवाग ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए गंभीर सवाल

इसकी एक वजह ये भी हो सकती है दिलवाले’ में काजोल का अनुभव कुछ अच्छा नहीं रहा। इसलिए आजकल वो सोच समझ कर फिल्मों का चयन कर रहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  बिना शादी के बाप बने तुषार कपूर, बधाईयों का लगा तांता