जालंधर के एक गांव की पंचायत ने एक महिला को तालिबानी सजा दी। दरअसल महिला का किसी से जमीन विवाद चल रहा था। यह विवाद जब पंचायत के पास पहुंचा तो, पंचायत ने महिला को तालिबानी सजा दी। पहले तो महिला को सरेआम लोहे की रॉड से पीटा गया।
इतना ही नहीं महिला को बालों से पकड़ कर उस समय तक घसीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। पीटने वालों में गांव की महिला सरपंच और पंचायत का एक पुरुष मेंबर शामिल है मारपीट के बाद बेहोश महिला वीणा को गांव के ही कुछ लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। पीड़िता का जमीन को लेकर कोई विवाद था।
सरपंच ने पहुंचते ही वीणा के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब तक वीणा को कुछ समझ आता दूसरे मेंबर पंचायतों ने भी उसे पीटना शुरू कर दिए।
उसे बाल पकड़कर घसीटा गया। चुन्नी से बांधने की कोशिश भी की। कुछ लोगों ने इस दौरान बीच-बचाव किया और उसे अस्पताल ले गए।
वीणा ने पुलिस से सरपंच और पंचायत मेंबर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।