मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही बीजेपी नेताओं को सादगी से रहने की हिदायत देते हो लेकिन मुंबई के मीरा-भायंदर के बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता गुरुवार को अपनी 5.5 करोड़ की लैंबोर्गिनी कार से जब विधानसभा पहुंचे। तो मीडिया के कैमर उनकी तरफ मुड़ गये और फ्लैश जलने लगे तो MLA साहब नजरें चुरा वहां से निकल लिए।
बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता सुबह 11 बजे खुद आलीशान लैंबोर्गिनी कार से विधान भवन पहुंचे तो उन्हें देखने के किए भीड़ जमा हो गई। इस बीच कुछ वरिष्ठ नेताओं को इस बात का एहसास हुआ कि, कहीं ये मामला बेवजह की कंट्रोवर्सी न बन जाए, इसलिए उन्होंने धीरे से मेहता को कार लेकर जाने का इशारा किया। मेहता को भी इस बात का एहसास हुआ और वे मीडिया से बिना कोई बात किए अपनी कार लेकर वहां से चले गए।
अगले पेज पर पढ़िए- पिछले साल भी सुर्खियों में रही थी नेता जी की ये कार
मेहता की 55 करोड़ रुपये की यह नारंगी लैंबोर्गिनी कार पिछले साल भी सुर्खियों में रही थी। बीजेपी विधायक ने पिछले साल अगस्त महीने में अपनी पत्नी के जन्मदिन पर इसे गिफ्ट किया था। कार सुर्खियों में तब आई जब उनकी पत्नी कार लेकर सड़क पर निकलीं और एक ऑटोरिक्शा को ठोक दिया था। वो अलग बात थी कि स्थानीय विधायक की पत्नी के खिलाफ ऑटो ड्राइवर ने घायल होने के बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ था। मीरा-भयंदर इलाके में रियल एस्टेट के बड़े कारोबारी के रूप में शुमार मेहता मेयर भी रह चुके हैं।