सलमान खान के खिलाफ 10 करोड़ का मुकदमा

0

एक तरफ अपनी आगामी फिल्म को लेकर सल्लू मिला एक्साइटेड हैं तो दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। रेप्ड वुमन वाले बयान में सलमान खान लगातार घिरते नज़र आ रहे हैं। इस कहानी में एक नया मोड़ उस वक्त आ गया जब हिसार की रहने वाली एक रेप पीड़िता ने सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। मुकदमा दर्ज करने वाली रेप पीड़िता ने उनपर 10 करोड़ की मानहानि का दावा ठोका है। पीड़िता के वकील की तरफ से सलमान को लीगल नोटिस भेजा गया है। पीड़ित महिला की दलील है कि सलमान ने उसके दर्द का मजाक बनाया है। रेप पीड़िता ने नोटिस में लिखा है कि मैं भी रेप विक्टिम हूं, मुझे भी रेप जैसी नापाक घटना से गुजरना पड़ा था। सलमान खान के इस बयान से उस भयानक और रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना की यादें ताजा हो गई हैं।
गौरतलब है कि रेप्ड वुमन वाले बयान के बाद सलमान और उनके पिता सलीम खान मीडिया के सामने माफी मांग चुके हैं। सलमान ने ये भी दलील दी है कि ये बयान उन्होंने किसी खास इंसान को टारगेट करके नहीं दिया बल्कि उन्होंने आमतौर की बातचीत में ऐसा कह दिया। और वो इसके लिए काफी शर्मिंदा हैं।

इसे भी पढ़िए :  थाईलैंड : अदालत नहीं पहुंचने पर सर्वोच्च न्यायालय ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया