अखिलेश मंत्रिमंडल का सातवीं बार हुआ विस्तार, चार नए चेहरों को मिली जगह

0

लखनऊ। यूपी में आज अखिलेश सरकार कैबिनेट का विस्तार हो गया है। सरकार की कैबिनेट में चार नए मंत्री शामिल किए गए हैं। बलराम यादव की जहां वापसी हुई है वहीं जियाउद्दीन रिज़वी, रविदास मेहरोत्रा, नारद राय, शारदा प्रसाद शुक्ला को नए मंत्री के रूप शामिल कराया गया हैं। इसमें शारदा प्रसाद शुक्ला और रविदास मेहरोत्रा को राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभाव) के रूप में शपथ दिलाई गई। जबकि जियाउद्दीन और नारद को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करवाया गया। कौमी एकता दल के विलय ना होने से नाराज मुलायम सिंह के भाई और सपा सरकार के
वरिष्ठ मंत्री शिवपाल यादव इस समारोह में नहीं आए।
अखिलेश के राज में इस बार सातवीं बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। मंत्रिमण्डल में अधिकतम 60 सदस्य हो सकते हैं। इससे पहले पिछले साल 31 अक्तूबर को हुए छठे मंत्रिमंडल विस्तार में पांच कैबिनेट मंत्रियों और आठ राज्यमंत्री को शपथ दिलाई गई थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी पुलिस का शर्मसार करने वाला कारनामा, सिपाही को अगवा कर कैदी हुआ फरार