गुजरात में एक और नाबालिग दलित की पिटाई

0
टिकट घोटाला

अहमदाबाद: गुजरात में फिर से एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है। खबर है कि यहां पंद्रह साल के एक दलित बच्चे को इसलिए बुरी तरह से पीटा गया क्योंकि उसके पिता ने मरे हुए जानवरों को ले जाने से इनकार कर दिया था। घटना अहमदाबाद से सटे दसकोरी तहसील के भावड़ा गांव की है।इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।पीड़ित के पिता दिनेश परमार ने दो लोगों के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी। कानभा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया के दोनों आरोपियों के खिलाफ़ SCST Act के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।
इसे भी पढ़िए -स्पेन में एमनियोटिक सेक सहित बाहर आ गया बच्चा, कैसे?
शिकायतकर्ता दिनेश परमार ने बताया कि उनका बेटा हर्ष दसवीं में पढ़ता है।घटना वाले दिन वो अपने दोस्तों के साथ अपने घर के बाहर में बैठा था। तभी दोनों आरोपी – साहिल ठाकुर और सरवर खान पठान – आएं और हर्ष की पिटाई शुरू कर दी।दोनों आरोपी भी उसी गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने हर्ष को इस बात के लिए भी गालियां दी कि उसने पिता ने मरे हुए जानवरों को उठाने से मना कर दिया था। गौरतलब है कि ऊना कांड के बाद गुजरात के दलितों ने मरे जानवरों का ना उठाने का आंदोलन छेड़ रखा है।
इसे भी पढ़िए -खबर जिसका 70 साल से इंतज़ार था – अब पाक अधिकृत कश्मीर में चुनाव कराएंगे मोदी

इसे भी पढ़िए :  पुंछ में पाकिस्तानी सेना ने फिर किया सीज फायर का उल्लंघन, दागे एक मिनट में तीन गोले, भारत ने भी दिया करार जवाब