नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सउदी अरब में नौकरी गंवा चुके भारतीय कामगारों से अपील की है कि भुगतान नहीं किए गए बकाए का दावा अपने नियोक्ताओं के यहां दायर करें और जल्दी घर वापस आ जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार उनके वापस आने का खर्चा वहन करेगी।
सुषमा ने ट्वीटों की एक श्रृंखला में कहा कि सउदी अरब में भारतीय कामगार- कृपया अपने दावे दाखिल करें और घर लौट आएं। हम आपको नि:शुल्क लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि जब सऊदी सरकार बंद हो चुकी कंपनियों के साथ निपटारा करेगी तो आपका बकाया भी अदा किया जाएगा।
विदेश मंत्री ने कहा कि दावों के निपटारे में वक्त लगेगा और अनिश्चितकाल तक सऊदी अरब में इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है।