फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रेसिला चान ने सोमवार को अपनी दूसरी बेटी के जन्म की घोषणा की। बच्ची का नाम ‘अगस्त’ रखा गया है। नवजात के साथ परिवार की तस्वीर साझा करते हुए जुकरबर्ग ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। हालांकि इसमें बेटी के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। जुकरबर्ग ने लिखा है, ‘जब तुम्हारी बहन की जन्म हुआ, तो हमने उस दुनिया की कल्पना में एक पत्र लिखा, जिसमें तुम्हारी बहन मेक्सिमा और अब तुम बड़ी होगी। एक ऐसी दुनिया जहां अच्छी शिक्षा, कम बीमारियां, मजबूत समुदाय और समानता होगी।