फिल्म ‘अक्सर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2।17 मिनट का यह ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिल से भरा हुआ है। ट्रेलर में गौतम रोडे नेगेटिव शेड्स दिखा रहे हैं, जबकि जरीन बोल्डनेस का तड़का लगाती दिख रही हैं। मजेदार यह है कि क्रिकेटर एस। श्रीसंत भी इस फिल्म में हैं। वे इसमें वकील का किरदार निभा रहे हैं। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म धोखे, जुनून और षड्यंत्र से भरी हुई है। फिल्म ‘अक्सर 2’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आ रही है।
देखें, ‘अक्सर 2’ का ट्रेलर