चीन ने अरुणाचल प्रदेश सीमा पर तैनात बटालियन को सम्मानित किया

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी सीमाओं की सुरक्षा में शानदार काम करने को लेकर अरूणाचल प्रदेश के पास तिब्बत में तैनात पीएलए के एक बटालियन को विशेष रूप से सम्मानित किया। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक शी ने मानद उपाधियां दिए जाने पर हस्ताक्षर किया।

रिपोर्ट में एक बयान के हवाले से बताया गया है कि ट्रूप 77656 को अपनी सीमाओं की सुरक्षा, स्थिरता कायम करने और आपदा राहत में मदद करने में शानदार काम करने को लेकर अब ‘मॉडल प्लेट्यू बटालियन’ उपाधि दी जाती है। हालांकि, खबरों में बटालियन की पहचान नहीं बताई गई है। वहीं भारतीय रक्षा अधिकारियों और रणनीतिक थिंक टैंकों ने कहा है कि यह गांगबा द्वितीय बटालियन है।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिणी फ़्रांस और पुर्तगाल में आग से 4 की मौत, हजारों हुए बेघर

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यह अरूणाचल प्रदेश के पास तिब्बत के गांगबा काउंटी के शिगात्से शहर आधारित है। तिब्बत मिल्रिटी एरिया कमान के तहत काम करने वाले छह बटालियनों में यह एक है।

इसे भी पढ़िए :  शरणार्थियों पर डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से मार्क जुकरबर्ग परेशान, फेसबुक पर लिखा – यूएस के बॉर्डर खुले रखने चाहिए

गौर हो कि वास्तविक नियंत्रण रेखा 3488 किमी लंबा है। चीन कहता है कि सीमा विवाद 2,000 किलोमीटर क्षेत्र का है, जो मुख्य रूप से अरूणाचल प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है। वहीं, भारत कहता है कि यह विवाद समूचे एलएसी का है, जिसमें अक्साई चिन भी शामिल है जिसे चीन ने 1962 के युद्ध के दौरान हथिया लिया था।

इसे भी पढ़िए :  मक्का की पवित्र मस्जिद पर हमले की कोशिश नाकाम, हमलावर ने खुद को उड़ाया

शी ने पनडुब्बी 372 को भी सम्मानित किया, जिसके चालक दल ने उसे एक बड़ी आपदा का शिकार होने से बचाया था। एक अन्य बयान में शी ने चार सैन्य इकाइयों को सम्मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए।