सानिया मिर्जा युगल में अकले ही शीर्ष पर, जानिए कौन है उनकी नई जोड़ीदार?

0
सानिया मिर्जा
फाइल फोटो

सिनसिनाटी। भारत की सानिया मिर्जा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में अकेले शीर्ष पर पहुंच गई हैं। सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में बारबरा स्ट्राइकोवा के साथ मिलकर अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को 7-5, 6-4 से हराकर सानिया ने यह मुकाम हासिल किया है।

इसे भी पढ़िए :  ICC वनडे रैंकिंगः कोहली नंबर वन

सानिया और स्विट्जरलैंड की हिंगिस ने अपनी सफल जोड़ी का अंत पिछले महीने संयुक्त रूप से नंबर वन के रूप में किया था। सानिया और हिंगिस ने एक साथ मिलकर 14 खिताब जीते जिसमें तीन ग्रैंडस्लैम भी शामिल रहे।

इसे भी पढ़िए :  संजू सैमसन के पिता को मिली थी दंगल के आमिर जैसी सजा, अब बेटे ने जड़ा IPL 2017 का पहला शतक

रियो ओलिंपिक में टीमिया बाकसिंजस्की के साथ मिलकर स्विट्जरलैंड के लिए महिला युगल का रजत पदक जीतने के बाद हिंगिस यहां आई थी।

इसे भी पढ़िए :  विजडन के कवर पेज पर जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय बने विराट, जानें कौन है पहला

हिंगिस और सानिया की जोड़ी टूट चुकी है लेकिन ये दोनों सिंगापुर में अक्तूबर में सत्रांत होने वाली डब्ल्यूटीए टूर चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।