पुलिस की पिटाई से अस्पताल पहुंचा युवक

0

औरैया। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर कौन बचा सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के औरैया का, जहां पुलिस ने एक मामले में अभियुक्त राम किशोर को बुलाया तो पूछताछ के लिए था लेकिन उसे जमकर पिटा गया। पिटाई के दौरान राम किशोर की तबियत बिगड़ गई। हालत ज्यादा खराब होने पर पुलिस ने उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उसे मरने के लिए छोड़ गए। बाद में जब राम किशोर के रिश्तेदारों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि, इस घटना में शामिल दरोगा पर कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़िए :  एक और 'आप' विधायक महिला से बदसलूकी के आरोप में गिरफ्तार