अमर सिंह ने दी समाजवादी पार्टी छोड़ने की धमकी, कहा- अपमानित किया गया

0
अमर सिंह

समाजवादी पार्टी में इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। अंतकर्लह रूकने का नाम नहीं ले रही है। शिवपाल यादव के इस्‍तीफा देने की धमकी के बाद अब अमर सिंह ने भी पार्टी छोड़ने की धमकी दी है। अमर सिंह पिछले दिनों ही सपा में शामिल हुए थे और उन्‍हें राज्‍य सभा सदस्‍य बनाया गया था। उन्‍होंने दावा किया कि पार्टी के आला नेता उन्‍हें अपमानित कर रहे हैं। अमर सिंह ने सोमवार को इस्‍तीफा देने की धमकी भी दे डाली। एक टीवी चैनल से उन्‍होंने कहा कि पार्टी की ओर से राज्‍य सभा सीट का प्रस्‍ताव दिए जाने के बदले उन्‍हें अपमानित किया गया।

इसे भी पढ़िए :  पत्नी ने किया सेक्स से इनकार, नाराज़ पति ने काट डाला अपना ही गुप्तांग

उन्‍होंने कहा कि वे पार्टी के किसी नेता को अपना इस्‍तीफा नहीं देंगे बल्कि राज्‍य सभा सभापति को भेजेंगे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया। पार्टी के राज्‍य सभा सांसदों को कुछ भी कहने की अनुमति नहीं है। उन्‍हें गूंगा और बहरा बना दिया गया है। अमर सिंह ने कहा कि उनके अलावा बलराम यादव और शिवपाल यादव जैसे नेताओं की भी बेइज्‍जती की जा रही है। खुद को मुलायमवादी बताते हुए उन्‍होंने कहा वे मुलायम सिंह से बात करने के बाद ही आखिरी फैसला लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  BJP यूपी में बनाएगी कई ऐसे मंत्री जिनके 'काम' नहीं 'कारनामे' बोलते हैं! पढ़िए जरूर

गौरतलब है कि अगस्‍त के शुरू में अखिलेश यादव के चाचा और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने इस्‍तीफा देने की धमकी दी थी। उन्‍होंने दावा किया था कि समाज के कमजोर वर्गों को समाजवादी सरकार और सरकारी अधिकारी दबा रहे हैं। पूरे राज्‍य में जमीन कब्‍जाई जा रही है। शिवपाल की धमकी के बाद मुलायम ने सार्वजनिक रूप से अखिलेश को फटकार लगाई थी। उन्‍होंने कहा था कि पार्टी के कुछ नेता शिवपाल के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। यदि वह पार्टी से चले जाएंगे तो बड़ी परेशानी हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  आखिर शिवपाल ने क्यों दिया सपा से इस्तीफा, पढ़िए 5 कारण