राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक साइको टीचर की घिनौनी हरकतों का खुलासा हुआ है। ट्यूशन पढ़ाने वाले एक टीचर ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। इस टीचर पर बच्चों को पढ़ाने के नाम पर घर बुलाकर गलत हरकत करने और फिर बच्चों की अश्लील क्लिप बनाने का आरोप लगा है। 54 मासूमों की अश्लील क्लिपिग्स पुलिस ने इस ट्यूशन टीचर के पास से बरामद की हैं। यहीं नहीं इन अश्लील क्लिप को दिखाकर वह बच्चों को ब्लैकमेल भी करता था। पुलिस ने बताया कि रमीज के पास से जो मोबाइल मिला है उसमें वह अन्य किसी की मदद से क्लिप बनाता था।
जांच में सामने आया है कि रमीज तीन साल से यह घिनौना काम कर रहा था। सोमवार को वॉट्सऐप ग्रुप में एक वीडियो अपलोड होने के बाद बच्चे के परिवार तक पहुंच गया। परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में की। रमीज इसकी भनक लगते ही फरार हो गया था। पुलिस को शक है कि रमीज के संबंध किसी पोर्न साइट से भी हो सकते हैं। जो अश्लील वीडियो पोस्ट कर उन्हें सोशल साइटों के जरिए वायरल करती हैं।
फिलहाल पुलिस ने रमीज को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से सभी वीडियो बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी टीचर रमीज ने 5 से 15 साल तक के बच्चों को अपना बनाया था।वीडियो को परिजनों को दिखाने की धमकी देकर आरोपी ने कई बच्चों के साथ बार-बार गलत हरकतें की थी। पुलिस की मानें तो रमीज ने अश्लील हरकतों के साथ ब्लैकमेलिंग के जरिए बच्चों से रुपये तक वसूले हैं। पुलिस आरोपी टीचर से पूछताछ कर रही है।
साथ ही पुलिस की एक टीम आरोपी की मदद करने वाले उसके दोस्तों की भी तलाश कर रही है। डीसीपी उत्तर अंशुमन भौमिया ने बताया कि सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने आगे कहा, आरोपी के मोबाइल से अश्लील वीडियो क्लिप्स बरामद कर ली गई हैं। मोबाइल की जांच की जा रही है जिससे और ज्यादा जानकारी मिल सके।
अगले स्लाइड में पढ़ें – इस शर्मनाक खुलासे के बाद क्या है बच्चों के मां-बाप का रिएक्शन ?