आरजेडी विधायक ने की दलितों की पिटाई, केस दर्ज़

0

सहरसा से आरजेडी विधायक अरूण कुमार सिंह और उनके दो बेटों पर दलित की पिटाई का केस दर्ज़ किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार विधायक और उनके बेटों ने करीब एक दर्ज़न दलितों को ना सिर्फ़ धमकाया बल्कि उनकी पिटाई भी की। विधायक जी एक जमीन पर जबदस्ती कब्जा करना चाहते थे जिस पर दलित मजदूर काम कर रहे थे। बिहरा थाने के थानाध्यक्ष आलम ने बताया विधायक अरूण कुमार यादव, और उनके दो बेटों अमरेंद्र कुमार यादव और गौतम कुमार यादव के खिलाफ़ SCST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  शरद गुट ने JDU के नीतीश को अध्यक्ष पद से हटाया, सभी फैसलों को असंवैधानिक करार दिया

इसे भी पढ़िए-सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजों को घुमाने के लिए खर्च किए 141 करोड़ रुपये

शिकायतकर्ता संजय शर्मा ने बताया कि वो और 13 अन्य लोग एक जमीन पर नींव बनाने के लिए गढ्ढा खोद रहे थे।तभी विधायक के बेटे अपने कुछ साथियों के आथ आएं और गालियां देनी और मारपीट करनी शुरू कर दी’।
इसे भी पढ़िए-VIDEO-स्वर्ग की सच्चाई – मौत के करीब पहुंचकर, एहसास किया मौत के बाद का ये सच

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने RJD विधायक की गिरफतारी से किया इंकार