महाराष्ट्र: 5 पैसे प्रति किलो प्याज बेचने को मजबूर किसान

0

नई दिल्ली। अभी कुछ महीनों पहले तक 80 से 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाले प्याज को अब किसान मिट्टी के भाव बेचने को मजबूर हैं। जी हां, देश में सबसे ज्यादा प्याज उत्पादन करने वाले नासिक में प्याज के दाम इतने गिर गए कि किसानों को एक रुपये प्रति किलोग्राम के दाम भी नहीं मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  'मुलाकात के लिए पैसा लेते हैं आम आदमी पार्टी के नेता'

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नासिक में एक किसान को व्यापारियों द्वारा प्याज के पांच पैसे प्रति किलो के दाम का प्रस्ताव दिया गया। खबरों के मुताबिक, इस किसान का प्याज थोड़ा पुराना था, जिसकी वजह से इसके कम दाम लगाए गए, लेकिन इस किसान ने प्याज बेचने से इनकार कर दिया। जिसके बाद किसान ने अपने प्याज को खेत में फेंकना ही ठीक समझा। हालांकि मंडी में प्याज की कीमत चार से पांच रुपये प्रति किलोग्राम है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

ऐसा नहीं है कि यह हाल सिर्फ नासिक में ही है, मध्यप्रदेश में भी किसानों का यही हाल है। जहां किसान ज्यादा पैदावार की वजह से प्याज को सस्ते में बेचने पर मजबूर हैं। किसानों को अपने फसल की सही कीमत नहीं मिल रही है। खबरों के मुताबिक, हाल ही में मध्यप्रदेश की मंडी में प्याज की कीमत 20 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गई थी, जिसके बाद सरकार ने हस्तक्षेप किया और किसानों से 6 रुपए के समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीद की।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धिविनायक मंदिर में अब चढ़ाए जाएंगे शेयर, म्यूचल फंड्स और बांड्स