राजनाथ ने पत्थरबाजों के बारे में कहा – ‘बच्चे तो बच्चे होते हैं’

0
राजनाथ

पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से झुलस रही कश्मीर घाटी में हालात का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे का आज दूसरे दिन है। राजनाथ ने गुरूवार को जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती सहित कई नेताओं, सिविल सोसाइटी के लोगों से मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए-कश्मीर: सेना पर हमला कर रहा था, प्लास्टिक की गोली से मारा गया

इसे भी पढ़िए :  फारूक अब्दुल्ला का भड़काऊ बयान: 'आजादी और अपने हक के लिए कुर्बानी दे रहे हैं आतंकी'

गृहमंत्री ने सुरक्षा बलों को अधिकतम संयम बरतने को कहा गया है, और बताया जल्द ही रबड़ की गोलियों की जगह दूसरा विकल्प मुहैया कराया जाएगा। सिंह ने आगे यह कहा कि वह चाहते हैं कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर आए। महबूबा मुफ्ती से इस बारे में प्रबंध करने के लिए कहा। मुफ्ती ने कहा कि 95 फीसदी लोग बातचीत के जरिये शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं और केवल पांच फीसदी लोग ही प्रक्रिया को बाधित कर रहे हैं । जिसके लिए सिंह और मुफ्ती दोनो ने यह साफ कह दिया कि गड़बड़ी फैलाने वाले मास्टरमाइंड लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति चुनाव पर सियासत तेज, शरद यादव ने की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा-'न करें जल्दबाजी'

इसे भी पढ़िए-कश्मीर में 12 साल बाद BSF की वापसी

गृहमंत्री ने आगे कहा कि बच्चे तो बच्चे हैं, अगर वे अपने हाथों में पत्थर उठाते हैं तो उन्हें समझाया जाना चाहिए। और साथ ही सभी कश्मीरियों से घाटी के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की अपील की।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर : अब डॉक्टरों ने भी पकड़ी आतंक की राह, सुरक्षाबलों के सामने बड़ी चुनौती

इसे भी पढ़िए-सरकार ने हमें लावारिस छोड़ दिया है – J&K पुलिस

राजनाथ ने यह भी कहा, 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुये। लोगों से अपील करता हूं कि वे कश्मीर में बाढ़ के दौरान निभाई गई उनकी भूमिका नही भूलें।