रिओ : पदक ना जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सजा देंगे किम जोंग

0
किम जोंग

रिओ ओलम्पिक में मेडल ना लाने वाले खिलाड़ियों को उत्तर कोरिया के तानाशाह ने सज़ा देने का फ़ैसला किया है। अभी कुछ समय पहले ही रियो ओलंपिक 2016 खत्म हुआ है। जहां सभी देशो के खिलाड़ी ओलंपिक खेलने पहुंचे थे, जिसमें कुछ देशों को बहुत ज़्यादा सफलता मिली तो कुछ को कम। उत्तर कोरिया भी उन देशों में से एक था जिसने जैसी सफलता की उम्मीद की थी वैसी सफलता उसको नहीं मिल पायी। जिसके बाद वहाँ के तानाशाह किम जोंग ने उन खिलाड़ियों के साथ जो किया वो सच में बहुत भयानक था। उन्होने कहा है कि ओलंपिक से जो खिलाड़ी बिना गोल्ड मेडल जीते वापस आये हैं उनको वो कोयले की खदानों में काम करवायेगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने फिर दिखायी उत्तर कोरिया को अपनी ताकत, उत्पन्न हुए युद्ध के हालात

दरअसल किम जोंग ने अपने खिलाड़ीयों को टारगेट दिया था कि उनको ओलंपिक में कम से कम 5 गोल्ड मेडल तो जीतने ही होंगे लेकिन उत्तर कोरिया सिर्फ 2 ही गोल्ड मेडल जीत पाये। जिसके बाद गुस्साये किम ने बिना पदक लिए ओलंपियन से घर खाली करवा लिया और यहाँ तक कि उनके राशन कार्ड भी छीन लिए, जिससे उनके भूखे मरने की नौबत आ गयी है। बताया जा रहा है कि किम हरनेवाले खिलाड़ियों और उनके परिवार वालों से कोयले की खदान में काम करवाएगा।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर कोरिया ने बैठक में सोने पर डिप्टीप पीएम को दी मौत की सजा

किम  जोंग के गुस्से की वजह यह है कि उनके दुश्मन देश दक्षिण कोरिया ने रियो ओलंपिक में 21 मेडल जीते हैं जिसमें से 9 गोल्ड हैं वहीं नॉर्थ कोरिया ने सिर्फ 7 मेडल जीते जिसमें से 2 ही गोल्ड हैं। इस सबके बाद किम का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इससे पहले 2010 में फुटबाल वर्ल्डकप में हारने वाले खिलाड़ियों से किम ने कोयले की खदान में न सिर्फ मजदूरी कारवाई बल्कि उनको ठंड में मरने के लिए भी छोड़ दिया था।

इसे भी पढ़िए :  ईरान की पाक को धमकी, 'अगर आतंकियों को नहीं किया कंट्रोल तो पाकिस्तान में घुसकर करेंगे हमला'

नॉर्थ कोरिया की खिलाड़ी हॉन्ग यूं जूंग पहली ऐसी महिला जिमनास्ट हैं जिनहोने ओलंपिक में मेडल जीता है। लेकिन इस सबके बावजूद वो डरी हुई हैं क्योंकि उन्होने अपने दुश्मन देश के खिलाड़ी के साथ सेल्फ़ी खिचा ली। बताया जा रहा है कि उनकी इस फोटो को देखने के बाद तानाशाह उनको मौत की सूली पर भी चढ़ा सकता है।