पढ़िए, इस शख्स ने हज पर जाने के लिए क्या किया

0
हज

हर मुस्लिम व्यक्ति का सपना होता हैं की वह अपनी जिदंगी में एक बार हज जरूर जाए। यह सपना वह पूरी जिदंगी देखते हैं। ऐसा नहीं हैं की अमीर लोग ही हज कर सकते हैं,एक पवित्र स्थान पर अमीर गरीब कुछ नहीं होता।एक ऐसा ही सपना देखा जहांगीर खान अब्बासी ने जो आगरा में रिक्शा चालक हैं। वह इस साल हज जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।उन्होंने हज जाने के लिए पूरी जिदंगी कड़ी मेहनत की हैं।

इसे भी पढ़िए :  बच्चे की मौत पर तिलमिलाए सीएम अखिलेश, लापरवाही के जुर्म में CMS निलंबित

रिक्शा चलाने वाले जहांगीर खान अब्बासी कुछ पैसे बचाये जिससे उन्होने और नए रिक्शे खरीदे और उन्हें किराये पर चलाने के लिए दे दिये ताकि वह हज जाने के लिए ज्यादा-ज्यादा पैसे इकठ्ठा कर पाए। हज जाने के लिए उन्होंने पहले भी आवेदन किया था इसके लिए उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया लेकिन तब भी उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए :  ISIS आतंकियों ने दी आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

उम्मीद है कि इस साल वह और उनकी पत्नी जीनत बेगम हज पर जा पाए जहांगीर खान अब्बासी की कहानी हमें याद दिलाता है कि “कोई सपना देखने में बहुत छोटा होता है, कोई सपना बड़ा होता है। हमे अपने सपनों को जीवित रखना चाहिए। कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, समर्पण, धैर्य और दृढ़ता एक जादु की तरह है, जो पहले कठिनाइयों को गायब करता हैं और फिर बाधाओं को।

इसे भी पढ़िए :  ‘मोदी अंकल प्लीज तालाब में से मगरमच्छ निकलवा दो, मुझे बहुत डर लगता है’, पढ़िए इस खत का क्या हुआ असर