मायावती को एक और झटका, ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक ने थामा बीजेपी का दामन

0
ब्रजेश पाठक

बीएसपी को एक और झटका लगा है। मायावती के करीबी माने जाने वाले बसपा के पूर्व सांसद ब्रजेश पाठक सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए। पाठक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। पाठक ने बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद कहा कि जो पार्टी आदेश देगी, वहीं करूंगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल, नए मंत्री रविवार दोपहर तक ले सकते हैं शपथ

बता दें कि अब तक कई बीएसपी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। कुछ ही दिन पहले पार्टी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भी बीएसपी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे।

ब्रजेश पाठक उन्नाव से सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा वह पार्टी की ओर से राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। बीएसपी में बड़ी भूमिका निभाने वाले ब्रजेश के पार्टी छोड़ने का बीएसपी पर असर पड़ना तय है। स्वामी प्रसाद मौर्य, आर. के. चौधरी जैसे दिग्गज नेता पहले ही बीएसपी छोड़ चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  गया चरण दिनकर बने बीएसपी विधायक दल के नेता

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में ब्रजेश पाठक ने नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली। चौंकाने वाली बात यह है कि रविवार को आगरा में हुई मायावती की रैली में ब्रजेश मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक बीएसपी के 3-4 विधायक बीजेपी जॉइन कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार ब्रजेश को मायावती से राज्यसभा सदस्यता की उम्मीद थी। लेकिन मायावती ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता की मांग- गुजरात दंगा मामले में अमित शाह से हो पूछताछ