सोमालिया में तुर्की दूतावास के पास कार बम विस्फोट

0

नई दिल्ली। सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में तुर्की के नए दूतावास के परिसर के पास विस्फोटकों से लदे एक वाहन में सवार आत्मघाती हमलावर ने उसमें समय से पहले विस्फोट कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  डोकलाम पर चीनी मीडिया ने जारी किया नया वीडियो

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार(25 अगस्त) को यह जानकारी देते हुए कहा कि हमलावर को समुद्रतट के किनारे स्थित दूतावास के पास एक जांच बिंदु पर रूकने का आदेश दिया गया। उसके ऐसा ना करने पर पुलिस ने कार पर गोली चलाई।

इसे भी पढ़िए :  मिस्र: चर्च के बाहर धमाके में 25 लोगों की मौत, कई घायल

कैप्टन मोहमद हुसैन ने कहा कि चालक ने सड़क के बीचो बीच कार में विस्फोट कर दिया। हमले में किसी और व्यक्ति के मारे जाने की जानकारी नहीं है। हमलावर के निशाने के बारे में जानकारी अस्पष्ट है। आतंकी समुद्र तट के पास बने रेस्त्रांओं में पूर्व में कई बार हमले कर चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस वीडियो में पंजाबी दुल्हन को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश! ऐसी दुल्हन कहीं देखी नहीं होगी