70 फीसदी नूडल्स में नमक की मात्रा बहुत अधिक: अध्ययन

0

नई दिल्ली। देश में मिलने वाले 70 फीसदी नूडल्स में नमक की मात्रा बहुत अधिक होती है और इससे जुड़ी पोषण सूचना पैनल की सूची में भारत नौवें स्थान पर है।

इसे भी पढ़िए :  तय मात्रा से दोगुना नमक खाते हैं भारतीय, हार्ट अटैक का बढ़ा खतरा

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत उन देशों की सूची में नौंवे स्थान पर है जहां इंस्टैंट नूडल्स में नमक की मात्रा बहुत अधिक पाई जाती है।

इसे भी पढ़िए :  8 फीसदी घटा ओएनजीसी का मुनाफा

‘जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ’ साल 2012 से 2016 के दौरान 765 नूडल उत्पादों के नमूने लिए और रिपोर्ट तैयार की। उसने कहा कि दुनिया भर में पाए जाने वाले नूडल्स में नमक की मात्रा बहुत अधिक और अनावश्यक है।

इसे भी पढ़िए :  बैंकिंग कामकाज आज रहेंगे ठप