आतंकवादियों से कड़ाई से निपटा जाए तो भारत आतंकवाद को समाप्त कर सकता है: वंजारा

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने रविवार(28 अगस्त) को कहा कि अगर आतंकवादियों से कड़ाई से निपटा जाए तो भारत आतंकवाद से मुक्ति पा सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास उनके मानवाधिकार हैं और उनको भारतीय जेलों में सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  हैदराबाद: बारिश प्रभावित क्षेत्रों में सेना और NDRF तैनात, 17 लोगों की मौत

वंजारा ने कहा कि अगर भारतीय जेलों में पाकिस्तानी और दूसरे आतंकवादियों के साथ कड़ा व्यवहार किया जाएगा तो भारत में आतंकवाद खत्म हो सकता है। लेकिन उनके अपने मानवाधिकार हैं और उनको जेल में हर तरह की सुविधाएं मिलती हैं। वह जेल में बंद आसाराम से मिलने के लिए जोधपुर पहुंचे थे।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता ने दिए संकेत, कहा- शिवसेना से करेंगे दोबारा दोस्ती