आश्चर्यजनक – बरसों से मौत का इंतजार कर रहा है ये शख्स

0
मौत का इंतजार

मौत से जहां लोग डरते हैं यहां तक कि उसे मानने से इंकार करते रहते हैं ,वहीं  दूसरी तरफ दुनिया में एक ऐसा शख्स है जो बरसों से मौत का इंतजार कर रहा है। लेकिन मौत इस व्यक्ति से मानो रूठ सी गयी है। इंडोनेशिया के मबाह गोथो जिनको दुनिया में सबसे उम्रदराज व्यक्ति माना जा रहा है। करीब 145 वर्ष के गोथो रोज ये दुआ करते हैं कि कब मौत आए और उन्हे मोक्ष प्राप्त हो।

इसे भी पढ़िए :  दीपिका पादुकोण की सालाना कमाई 1 करोड़ डॉलर के पार, विश्व की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में शामिल

मौत

इंडोनेशिया के अधिकारियों ने उनके दस्तावेजों की पुष्टि करते हुए बताया है कि उनका जन्म 31 दिसंबर 1870 को हुआ था । एेसे में वह दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति माने जा रहे हैं। गोथो ने अपनी जिंदगी का एक लंबा समय देख लिया है जिसमें वे अपने बच्चों, पोतों, परपोतों सभी को देख चुके है । उनके कई बच्चों की मौत हो चुकी है और अब वह अपने पोते-परपोतों के साथ रह रहे हैं। अब उन्हें मौत का इंतजार है।

इसे भी पढ़िए :  ख़ाकी वर्दी का सच - पढ़िए ये पूरी खबर

गोथो के सभी 10 भाइयों और 4 पत्नियों की भी मौत हो चुकी है। उनकी आखिरी पत्नी की मौत 1988 में हुई थी। अब गोथो भी जिंदा नहीं रहना चाहते हैं। इसलिए गोथो ने अपनी मौत के स्वागत के लिए सारे इंतेजाम भी खुद ही कर लिए। जिसमे कफन से लेकर वो सभी चीजे हैं जो मरने के बाद काम आती है। गोथो के पोते ने बताया कि जब वह 122 साल के थे, तब से वह मरना चाहते हैं। वह जिंदा रहकर थक गए हैं मगर, अभी भी मौत उनको छूना नहीं चाहती है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़िए जरूर