घर में चल रही थी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
फैक्ट्री

मुजफ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के क्राइम जोन के नाम से मशहूर मुजफ्फरनगर जिले में अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस फैक्ट्री में देसी तमंचे और कारतूस बनाए जा रहे थे। पुलिस ने छापेमारी कर इस फैक्ट्री से एक दर्जन पिस्तौल बरामद की हैं और साथ ही एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी कैबिनेट मंत्री संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाकर लड़की ने दे दी जान, पढ़िए पूरा मामला

थाना प्रभारी नरेश यादव ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने कल हरसोली गांव के एक घर पर छापामारी की और इस परिसर से 12 पिस्तौलें बरामद कीं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी: सड़कों के लिए 10 हजार करोड़ और बुंदेलखंड में 6 लेन हाईवे को मोदी सरकार की मंजूरी

उन्होंने बताया कि घर के मालिक वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके साथी घटनास्थल से बच निकलने में सफल रहे। हालांकि वकील की निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में कानून-व्यवस्था की हालत यूपी-बिहार से भी बदतर: हाईकोर्ट