बिहार में पुलिस के सामने बीडीसी का अपहरण

0

पटना। बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड में प्रमुख व उपप्रमुख पद कि लिए गुरुवार को होनेवाले चुनाव में भाग लेने पहुंचे एक बीडीसी को विपक्षी खेमे के लोगों ने अगवा कर लिया। यह घटना पुलिस के सामने हुई। पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार अपहर्ताओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए आवाज लगाते रहे, लेकिन किसी ने सामूहिक प्रयास नहीं किया। हालांकि मुंद्रिका पाठक नामक एक जेएसआई ने राकेश को अपहर्ताओं के चंगूल से छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन, बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर किनारे कर दिया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने प्रयास किया होता, तो राकेश कुमार को अपहर्ता अगवा कर नहीं ले जाते। उनकी उपस्थिति में यह घटना हुई है। इसमें थानेदार की भूमिका संदिग्ध है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए। हालांकि पुलिस दबिश के कारण अपहर्ताओं ने राकेश को पांच घंटे बाद मुक्त कर दिया, जिन्हें पुलिस कोआथ थाना लेकर पहुंची।
बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव में मतदान व शपथ ग्रहण करने के लिए जैसे ही गोसलडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार दूसरे सदस्यों के साथ कार से उतरे उन्हें अपहर्ता अगवा कर वाहन में बैठा अपने साथ लेते गए। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। यह घटना तब हुई, जब प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर सूर्यपुरा के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  नौ बार बेची गई और सैंकड़ों बार हुआ बलात्कार, एक लड़की के रोंगटे खड़े करने वाली दास्तां