नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने फिल्म ‘‘शिवाय’’ और ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ को लेकर कमाल रशीद खान (केआरके) के कथित बयान से जुड़े विवाद में अजय देवगन का समर्थन किया है। अजय देवगन की फिल्म ‘‘शिवाय’’ और करण जौहर की ‘‘ऐ दिल है मुश्किल’’ अगले महीने एक साथ ही प्रदर्शित होने वाली है।
झा (64 साल) ने अजय देवगन के साथ कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। इनमें ‘‘अपहरण’’, ‘‘गंगाजल’’, ‘‘राजनीति’’ और ‘‘सत्याग्रह’’ शामिल हैं। झा ने अजय देवगन का ट्विटर पर समर्थन करते हुए उनसे धर्य बनाए रखने को कहा।
I'm not surprised @ajaydevgn .. They are a scared lot..manipulation their only means of survival..But Shiva is wth U https://t.co/G9Qwom7IQ5
— Prakash Jha (@prakashjha27) September 3, 2016
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं..वे काफी भयभीत हैं..जोड़तोड़ उनके अस्तित्व का एकमात्र तरीका है..शिव आपके साथ हैं।’’
करन जौहर पर आरोप है कि उन्होंने केआरके को उनकी आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बारे में सकारात्मक और अजय की फिल्म ‘शिवाय’ के बारे में नकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए 25 लाख रुपए दिए थे।
कुछ दिनों पहले अजय ने ट्विटर पर एक ऑडियो साझा किया था, जिसमें कमाल को यह कहते सुना जा सकता है कि वह क्यों करन की फिल्म का पक्ष ले रहे हैं।
हालांकि कमाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि करन ने उन्हें ‘शिवाय’ या किसी अन्य फिल्म के बारे में कुछ भी बुरा कहने के लिए कभी पैसे नहीं दिए।