दिल्ली:
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आज सुबह आए 4.5 तीव्रता के भूकंप के बाद खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के एक स्कूल में भगदड़ मच गयी, जिससे कम से कम 57 छात्र घायल हो गए।
उपायुक्त कार्यालय ने कहा कि उनमें से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें आपात चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
सभी छात्र खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बाटाग्राम जिले में अलाई तहसील के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित स्थानीय स्कूल के हैं।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप के केन्द्र की गहरायी 37.2 किलोमीटर थी और उसका झटका स्वात, बाटाग्राम, शांगला, एबटाबाद, मनशेरा और मुजफ्फराबाद में महसूस किया गया।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, कहीं से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।