यूपी चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के मकसद से पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले हैं। आज (मंगलवार) देवरिया में राहुल ने खाट सभा करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने और किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। हालांकि राहुल की इस सभा में उनके भाषण से ज्यादा सुर्खियां उसकी बाद हुई घटना बटोर गई।
….राहुल के जाते ही खाट की मच गई लूट
राहुल की सभा के ठीक बाद दिलचस्प उस समय वाकया देखने का मिला, जब वहां मौजूद लोगों के बीच खाट लूटने की होड़ मच गई। राहुल की सभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में खाट लगाई गई थीं। जैसे ही सभा खत्म हुई और राहुल गांधी वहां से चले गए, लोगों के बीच वहां बिछाई गई खाट को लूटने की होड़ मच गई। कोई सिर पर, तो कोई कंधे पर उठाकर खाट लेकर भागने लगा। कुछ लोग खाट के लिए आपस में हाथापाई भी करते नजर आए।
Locals decamp with Khatiyas(wooden cots) after Rahul Gandhi's khat sabha in Deoria ends pic.twitter.com/PDo1Skx9ju
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
राहुल ने कहा कि किसानों का खेती में जितना पैसा लगता है, उतना निकलता नहीं है। इस वजह से किसानों को मजदूरी और पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता है। राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘संसद में भी मैंने सवाल पूछा, लेकिन मोदी जी से जवाब नहीं मिला। मैंने पूछा था कि किसान जो दाल 40 रुपये में देता है, बाजार में वह 200 रुपये में मिलती है, ऐसा क्यों है।’
पीएम मोदी पर उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने आगे कहा, ‘मैंने मोदी जी से कहा था कि किसान की रक्षा कीजिए। इसके सबसे पहला तरीका है कर्ज माफ करने का। हमारी सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। पिछले साल मोदी सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपया माफ किया।’
राहुल ने किसानों से उनकी यात्रा का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि वे उनका साथ देकर अपना दुख और घबराट मोदी जी के कानों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि वह इसीलिए यह यात्रा कर रहे हैं। मोदी जी को किसानों का दर्द सुनवाया जाएगा।
अखिलेश सरकार पर भी निशाना
राहुल ने देवरिया में बंद पड़ी शुगर मिलों के मुद्दे पर राज्य की अखिलेश सरकार को भी निशाने पर लिया। राहुल ने कहा,
‘मुझे बताया गया है कि 17 शुगर मिल यहां हुआ करती थीं। यह इलाका एक समय चीनी का कटोरा था। आज सब मिल बंद पड़ी हैं। इसका जिम्मेदार कौन है। इसके लिए यूपी और केंद्र सरकार, दोनों जिम्मेदार हैं। दोनों सरकारे किसान और मजदूर को भूल गई हैं।’