राहुल की ‘खाट सभा’ खत्म होते ही मच गई खाट की लूट

0
राहुल गांधी
Source- ANI

यूपी चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने के मकसद से पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले हैं। आज (मंगलवार) देवरिया में राहुल ने खाट सभा करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने मोदी सरकार पर उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने और किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। हालांकि राहुल की इस सभा में उनके भाषण से ज्यादा सुर्खियां उसकी बाद हुई घटना बटोर गई।

….राहुल के जाते ही खाट की मच गई लूट

राहुल की सभा के ठीक बाद दिलचस्प उस समय वाकया देखने का मिला, जब वहां मौजूद लोगों के बीच खाट लूटने की होड़ मच गई। राहुल की सभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में खाट लगाई गई थीं। जैसे ही सभा खत्म हुई और राहुल गांधी वहां से चले गए, लोगों के बीच वहां बिछाई गई खाट को लूटने की होड़ मच गई। कोई सिर पर, तो कोई कंधे पर उठाकर खाट लेकर भागने लगा। कुछ लोग खाट के लिए आपस में हाथापाई भी करते नजर आए।

राहुल ने कहा कि किसानों का खेती में जितना पैसा लगता है, उतना निकलता नहीं है। इस वजह से किसानों को मजदूरी और पलायन के लिए मजबूर होना पड़ता है। राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘संसद में भी मैंने सवाल पूछा, लेकिन मोदी जी से जवाब नहीं मिला। मैंने पूछा था कि किसान जो दाल 40 रुपये में देता है, बाजार में वह 200 रुपये में मिलती है, ऐसा क्यों है।’

इसे भी पढ़िए :  हंगामे से नाराज हामिद अंसारी ने बीच में ही छोड़ी राज्य सभा की कार्यवाही

पीएम मोदी पर उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने आगे कहा, ‘मैंने मोदी जी से कहा था कि किसान की रक्षा कीजिए। इसके सबसे पहला तरीका है कर्ज माफ करने का। हमारी सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। पिछले साल मोदी सरकार ने बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपया माफ किया।’

इसे भी पढ़िए :  फिर होने लगा है कश्मीरी हिंदुओं का पलायन !

राहुल ने किसानों से उनकी यात्रा का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि वे उनका साथ देकर अपना दुख और घबराट मोदी जी के कानों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि वह इसीलिए यह यात्रा कर रहे हैं। मोदी जी को किसानों का दर्द सुनवाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  परिषद् की बैठक के एजेंडे को लेकर ममता केंद्र से नाराज

 

अखिलेश सरकार पर भी निशाना

राहुल ने देवरिया में बंद पड़ी शुगर मिलों के मुद्दे पर राज्य की अखिलेश सरकार को भी निशाने पर लिया। राहुल ने कहा,

‘मुझे बताया गया है कि 17 शुगर मिल यहां हुआ करती थीं। यह इलाका एक समय चीनी का कटोरा था। आज सब मिल बंद पड़ी हैं। इसका जिम्मेदार कौन है। इसके लिए यूपी और केंद्र सरकार, दोनों जिम्मेदार हैं। दोनों सरकारे किसान और मजदूर को भूल गई हैं।’