लालू यादव को नीतीश और राहुल ने दिया झटका, इस मामले में मोदी का देंगे साथ?

0
आरजेडी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के खिलाफ रैलियां करने जा रहे राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव को झटका लगा है। उनके दोनों सहयोगी- कांग्रेस और नीतीश कुमार की जेडीयू ने 28 दिसंबर से बिहार में नोटबंदी के खिलाफ शुरू होने जा रहे उनके ‘महा धरना’ में शामिल न होने का फैसला किया है। जेडीयू प्रवक्‍ता नीरज कुमार ने मंगलवार को कहा, ”जेडीयू अध्‍यक्ष और बिहार मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने काले धन के खिलाफ कदम के तौर पर नोटबंदी का समर्थन किया है। वह 50 दिनों के बाद नोटबंदी के प्रभाव की समीक्षा करेंगे। उससे पहले नोटबंदी के किसी तरह के विरोध के समर्थन या उसमें शामिल होने का सवाल हीं नहीं है।” बिहार कांग्रेस इकाई के अध्‍यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ आरजेडी के धरने में हिस्‍सा नहीं लेगी। चौधरी बिहार के शिक्षामंत्री भी हैं, उन्‍होंने कहा, ”नोटबंदी के खिलाफ आरजेडी के धरने को कांग्रेस अपना समर्थन नहीं देगी।”

इसे भी पढ़िए :  गोवा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, बीजेपी लौटेगी सत्ता में या आप होगी सत्ता की हकदार ?

लालू ने घोषणा की थी कि नोटबंदी के खिलाफ आरजेडी सभी जिला मुख्‍यालयों पर 28 दिसंबर से जुलूस रैली करेगी। इसके बाद 2017 की शुरुआत में पटना में एक बड़ी रैली भी की जाएगी। नीतीश कुमार से उलट, लालू लगातार नोटबंदी का विरोध करते रहे हैं। नोटबंदी को लेकर कांग्रेस के नेतृत्‍व में मंगलवार को विपक्ष ने संसद के बाहर बैठक और संविधान क्‍लब में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस बुलाई थी। इसमें सभी विपक्षी दलों को शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से न्‍योता भेजा गया था, मगर कई बड़ी पार्टियां नहीं आईं। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, जेडीएस, जेएमएम, एआईयूडीएफ के सदस्‍यों ने हिस्‍सा लिया। जबकि बसपा, सपा, एनसीपी, सीपीआई, जेडीयू, सीपीएम जैसे प्रमुख विपक्षी दलों के प्रतिनिधि गायब रहे।

इसे भी पढ़िए :  जेडीयू ने दी शरद यादव को जल्द से जल्द ‘लालटेन’ पकड़ने की नसीहत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse