क्रिकेटर समित गोहेल ने तोड़ा 117 साल का पुराना रिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी में खेली नाबाद 359 रन की पारी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। गुजरात के सलामी बल्लेबाज समित गोहेल ने ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी  मुकाबले में 359 रनों की पारी खेलकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। यह दुनिया में प्रथम क्लास क्रिकेट में किसी भी ओपनर द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। अपनी इस पारी की बदौलत गोहेल ने 117 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की सरे काउंटी के बल्लेबाज बॉबी एबल के नाम था, जिन्होंने वर्ष 1899 में समरसेट के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर 357 रन की पारी खेली थी। गुजरात ने ओडिशा के सामने जीत के लिए 706 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

इसे भी पढ़िए :  रांची टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

गोहिल ने बतौर सलामी बल्लेबाज प्रथम क्लास क्रिकेट में टीम की पारी के अंत तक नाबाद रहकर, सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का कीर्तिमान बनाया है। क्रिकेट की भाषा में इसे बैट-थ्रू कहा जाता है, यानी सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरना और आउट ना होना।

इसे भी पढ़िए :  नशे में धुत गुजरात के डिप्टी सीएम का बेटा पहुंचा एयरपोर्ट, स्टाफ ने विमान में चढ़ने से रोका

अपनी इस 359 की नाबाद पारी में गोहेल ने 723 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 45 चौके और एक छक्का जड़ा। गुजरात अपनी दूसरी पारी में 641 रन पर ऑल आउट हुआ। गुजरात ने ओडिशा के सामने जीत के लिए 706 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात की गिर गाय के मूत्र में सोना, शोधकर्ता हैरान

अपनी इस पारी से समित गोहेल 81 साल बाद प्रथम क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले चौथे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो अपनी टीम की पूरी पारी के दौरान पहली गेंद से आखिरी गेंद तक पिच पर रहा हो।