आज कांग्रेस जारी करेगी युपी में चुनावी घोषणा पत्र, पढ़िए क्या हो सकता है खास ?

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में सत्ता वापसी का सपना देख रही कांग्रेस बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी करने की तैयारी कर रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह 11 बजे कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के साथ वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की मौजूदगी में घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा। इस घोषणा पत्र में यूपी की जनता के लिए क्या कुछ होगा खास यह देखने लायक होगा। अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस कौन-कौन से मुद्दे को अपना हथियार बनाएगी इसका इंतजार सबको रहेगा। इससे पहले सपा और बीजेपी भी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार ने UPPSC रिजल्‍ट पर लगाई रोक

उम्मीद है कि अन्य पार्टियों की तरह ही कांग्रेस भी अपने घोषणा पत्र में युवाओं को नौकरी, किसानों को रियायत और विकास पर फोकस करेगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार 22 जनवरी को सपा का घोषणा पत्र जारी किया था। इस विधानसभा चुनावों में अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली सबसे पहली पार्टी सपा ही थी। सपा के इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पहली बार पार्टी का घोषणा पत्र मुलायम सिंह की गैरमौजूदगी में जारी हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  राज बब्बर ने कहा, यूपी कर्जमाफी में राहुल गांधी की अहम भूमिका

घोषणा पत्र जारी करते समय अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव, मंत्री आजम खान के साथ तमाम अन्य मंत्री और नेता शामिल थे।

  •  समाजवादी किसान कोष की स्थापना
  •  एक करोड़ लोगों को 1 हजार मासिक पेंशन
  •  प्राइमरी स्कूल में बच्चों को एक लीटर घी
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए योजना
  • अल्पसंख्यकों के कौशल विकास पर जोर
  • गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर
  • महिलाओं के लिए रोडवेज बस में आधा किराया
  • गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम
  • गांव में जानवरों के इलाज के लिए एंबुलेंस
  • हर जिले को फोरलेन से जोड़ने की तैयारी
  • समाजवादी लैपटॉप योजना
इसे भी पढ़िए :  यूपी इलेक्शन चौथा चरण : महोबा में सपा और बसपा के समर्थकों के बीच फायरिंग, सपा प्रत्याशी का बेटा घायल, वोटिंग जारी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse