भारत की सबसे महंगी टीवी सीरीज़ ‘प्रिज़नर्स ऑफ वॉर’ से आज उठेगा पर्दा

0
सबसे महंगी टीवी सीरीज़

भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में अब तक के सबसे टीवी सीरियल से बुधवार को पर्दा उठने वाला है। यह एक टीवी सीरीज़ है जिसका नाम है पीओडब्लू (प्रिजनर्स ऑफ वॉर)। बुधवार को इसकी पहली झलक दिल्ली में दिखाई जायेगी। कल हो ना हो जैसी हिट फिल्मों के  निर्देशक निखिल आडवाणी ने ये सीरीज़ बनाई है। माना जा रहा है कि ये भारतीय टेलीविज़न के इतिहास कि सबसे महंगी टीवी सीरीज़ है। और इसके बजट का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सिर्फ इसका पहले एपिसोड में ही चार करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  आमिर ने बॉक्स ऑफिस में मारी दंगल, तोड़ डाले इतने सारे रिकार्ड

खबरों के मुताबिक यह टीवी सीरीज़ हॉलीवुड की मशहूर टीवी सीरीज़ होमलैंड से प्रेरित है। गौरतलब है कि निखिल ने इस टीवी सीरीज़ को बनाते समय इटालियन सीरीज़ पर भी रिसर्च किया है जिस पर होम लैंड आधारित है। पीओडब्लू में संध्या मृदुल एक जासूस बनी हैं जो जेल से रिहा हुए एक कैदी कि तलाश में है जिसकि आतंकियों से मिलने कि पूरी आशंका है।सत्यदीप और पूरब कोहली सीरीज में भारतीय सेना के फौजी है। सीरीज का बैकग्राउंड करगिल युद्ध रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान की 'ट्यूबलाइट' ने रिलीज़ से पहले ही तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड, जानिये-कैसे?

फिल्म काय पो चे में नज़र आयी अमृता पुरी भी इससे टेलीविज़न कि दुनिया में प्रवेश कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज़ की शूटिंग पिछले 6 महीने से चल रही है। बुधवार को निखिल ने कुछ खास लोगों के लिए इसकी पहली झलकी दिखाने का निश्चय किया है।

इसे भी पढ़िए :  तेलुगू एक्टर के बिगड़े बोल, कहा- 'महिलाएं साथ में सोने के लिए ठीक', केस दर्ज