कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को न माने जाने तक वार्ताएं विफल होती रहेंगी: गिलानी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सांसदों के एक समूह से मिलने से इनकार करने के तीन दिन बाद हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने बुधवार(7 सितंबर) को कहा कि नई दिल्ली के साथ वार्ताएं तब तक विफल होती रहेंगी, जब तक कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को नहीं माना जाता।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई से गायब हुए 26 पाकिस्तानी नागरिक, खुफ़िया एजेंसियां सतर्क

गिलानी ने दरगाह और नूरबाग में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारा स्पष्ट और सामान्य सा रख है कि जब तक कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को नहीं माना जाता तब तक कोई भी चर्चा या बातचीत विफल होती रहेगी।’ वह इन सभाओं को टेलीफोन के माध्यम से अपने घर से संबोधित कर रहे थे, जहां वह नजरबंद हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का आदेश, कश्मीर हिंसा में मारे गए शब्बीर के शव की कब्र से निकालकर हो पोस्टमार्टम

उनकी यह टिप्पणी उस घटना के तीन दिन बाद आई है, जब उन्होंने चार सांसदों के लिए अपने घर का दरवाजा तक नहीं खोला था। ये सांसद कश्मीर में जारी अशांति के खात्मे के लिए गिलानी से मिलना चाहते थे।

इसे भी पढ़िए :  मायानगरी मुंबई में मुसीबत की बारिश,कई इलाकों में जलभराव, ट्रेनों की आवाजाही ठप