कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को न माने जाने तक वार्ताएं विफल होती रहेंगी: गिलानी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। सांसदों के एक समूह से मिलने से इनकार करने के तीन दिन बाद हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने बुधवार(7 सितंबर) को कहा कि नई दिल्ली के साथ वार्ताएं तब तक विफल होती रहेंगी, जब तक कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को नहीं माना जाता।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर मुद्दे पर अब इन देशों से भारत की शिकायत करेगा पाकिस्तान

गिलानी ने दरगाह और नूरबाग में सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारा स्पष्ट और सामान्य सा रख है कि जब तक कश्मीर मुद्दे की गंभीरता को नहीं माना जाता तब तक कोई भी चर्चा या बातचीत विफल होती रहेगी।’ वह इन सभाओं को टेलीफोन के माध्यम से अपने घर से संबोधित कर रहे थे, जहां वह नजरबंद हैं।

इसे भी पढ़िए :  अनोखी शादी: सेक्स चेंज करवा कर लड़के से बना लड़की, स्कूल के दोस्त से रचाई शादी

उनकी यह टिप्पणी उस घटना के तीन दिन बाद आई है, जब उन्होंने चार सांसदों के लिए अपने घर का दरवाजा तक नहीं खोला था। ये सांसद कश्मीर में जारी अशांति के खात्मे के लिए गिलानी से मिलना चाहते थे।

इसे भी पढ़िए :  पत्थरबाजों की अब खैर नहीं, कश्मीर पर केंद्र जल्द लेने वाला है यह कड़ा फैसला!